नई दिल्ली: देश के करीब पौने आठ सौ सांसदों के वेतन में दोगुना इजाफा हो सकता हैं. अगर ऐसा होता है तो सांसदों का मूल वेतन पचास हजार से बढ़कर एक लाख रुपए हो जाएगा. इसके अलावा भत्ते में करीब 90 हजार रुपए महीने तक बढ़ाने का प्रस्ताव है. सांसदों के नए वेतन और भत्तों की सिफारिश पहले सांसदों की एक समिति ने की थी.
अब मंत्रियों का एक समूह भी मंजूरी देकर यह प्रस्ताव कैबिनेट को सौंप चुका हैं..पीएम की मंजूरी की सूरत में यह प्रस्ताव मानसून सत्र मे ही पारित हो सकता है. यह वृद्धि पहली अप्रैल से लागू मानी जाएगी. सांसदों के ऑफिस स्टाफ के लिए भी ऐसा ही प्रस्ताव है. आखिरी बार सांसदों को वेतन छह साल पहले बढ़ा था. फर्नीचर भत्ता भी सालाना डेढ़ लाख रुपए किया जाएगा। लोकसभा क्षेत्र स्थित घर पर ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए 17 सौ रुपए महीना अलग से दिए जाएंगे। पूर्व सांसदों की पेंशन 20 हजार से बढ़ाकर 35 हजार रुपए करने का भी प्रस्ताव है।