आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > सांसद का बेहूदा बयान, कहा प्रधानमंत्री बनते ही मस्जिदों और क़ुरान को बैन कर दूंगा

सांसद का बेहूदा बयान, कहा प्रधानमंत्री बनते ही मस्जिदों और क़ुरान को बैन कर दूंगा

नीदरलैंड, एम्स्टर्डम: नीदरलैंड के डच फ्रीडम पार्टी के नेता गर्ट विल्‍डर्स ने विवादित बयान जारी किया है। विल्‍डर्स ने इस्‍लाम के खिलाफ एक विवादास्‍पद ऑनलाइन मैनि‍फेस्‍टो जारी किया है। इस मैनिफेस्‍टो में उन्‍होंने पूर्ण रूप से इस्‍लाम मुक्‍त का नारा देते हुए प्रधानमंत्री बनते ही कुरान पर बैन लगाने और सभी मस्जिदों को बंद करवाने का दावा किया है।

इस समय मौजूदा सांसद ने कुरान की तुलना अडोल्फ़ हिटलर की बायोग्राफी मेन कम्फ से करते हुए कहा है कि वे प्रधानमन्त्री बनते ही इस्लामिक देशों से आ रहे शरणार्थियों पर रोक लगा देंगे। उनका कहना है कि अगले साल वे प्रधानमन्त्री बनते ही मदरसों और इस्लामिक प्रचार केन्द्रों को बंद करवा देंगे, साथ ही महिलाओं के बुर्के पर रोक लगा देंगे।

Top