AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

साल 2014 के अंत तक भारत की जेलों में थे 82,190 मुस्लिम क़ैदी

नई दिल्ली:  राज्यसभा में 27 अप्रैल 2016 को बताया गया कि 2014 के अंत तक देश भर में अलग-अलग जेलों में अलग अलग मामलों में 82,190 मुस्लिम कैदी जेल में थे |

गृह राज्य मंत्री हरिभाई पारथीभाई चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, 2014 के अंत तक , जेल में मुस्लिम क़ैदियों की संख्या 82,190 है, जिनमें दोषी कैदियों की संख्या 21,550, 59550 विचाराधीन क़ैदी, 658 बंदी जबकि 432 अन्य क़ैदी थे । एक प्रश्न के लिखित सवाल के जवाब में बताया गया कि “2014 के लिए एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, दोषी करार दिए गये कुल कैदियों की संख्या की तुलना में मुस्लिम कैदियों का प्रतिशत 16.38 प्रतिशत और कुल विचाराधीन कैदियों में मुस्लिम विचाराधीन कैदियों का प्रतिशत 21.05 प्रतिशत था” |