आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > सिंगर सोना महापात्रा: सलमान के ‘रेप्ड वुमन’ बयान को क्रिटिसाइज करने के बाद 48 घंटे में मिली 1000 बार रेप की धमकी

सिंगर सोना महापात्रा: सलमान के ‘रेप्ड वुमन’ बयान को क्रिटिसाइज करने के बाद 48 घंटे में मिली 1000 बार रेप की धमकी

मुंबई: सलमान खान के ‘रेप्ड वुमन’ वाले बयान को सिंगर सोना महापात्रा ने क्रिटिसाइज किया था। इसके बाद से एक्टर के फैन्स सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर लगातार भद्दे कमेंटस कर रहे हैं। सोना ने आरोप लगाया है कि उन्हें 48 घंटे से लगातार धमकियां मिल रही हैं। 1000 से ज्यादा रेप की धमकियां मिल चुकी हैं।

 ‘अंबरसरिया’ फेम सिंगर सोना ने लिखा था कि सलमान कई मामलों में आरोपी हैं, इसके बाद भी लोग उन्हें इज्जत देते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘महिलाओं की पिटाई की गई, लोगों को कुचला गया, वन्य जीवों की हत्या की गई और इसके बावजूद वह (सलमान) नेश्नल हीरो हैं। भारत ऐसे फैंस से भरा पड़ा हैं।’’ सोना के इस ट्वीट के बाद ‘सुल्तान’ के सभी फॉलोअर्स ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया और कई अपमानजनक ट्वीट्स किए। सलमान के एक फैन ने तो ये तक कह दिया कि सोने ने सिर्फ पब्लिसिटी के लिए सलमान के खिलाफ ट्वीट किया।

एक ट्वीट था कि सोना महापात्रा किसी भी मामले पर फैसला लेने वाली आप कौन होती हैं? क्या आप भारतीय ज्यूडीशियरी का हिस्सा हैं? बेहतर होगा कि आप जज को फैसला लेने दें। ट्विटर पर जमकर आलोचना झेलने के बाद सोना ने भी एक ट्वीट कर सभी को जवाब दिया, ‘‘भाई के प्रिय चमचों, आपने मुझ पर किए हर विकृत सोच वाले, घटिया मैसेज के जरिए मेरी बात को सही साबित किया है।’

Top