AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

सिद्धू ने शुरू की अपनी पार्टी

नई दिल्ली: पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने आज आधिकारिक तौर पर अपनी पार्टी ‘आवाज़ ए पंजाब’ का एलान किया । पार्टी लांच करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि आवाजे पंजाब का मकसद पंजाब की खुशहाली है। उन्होंने कहा कि आवाज-ए-पंजाब इंकलाबी आवाज है। सिद्धू ने कहा कि भारत में एक परंपरा है कि अच्छे लोगों को सजावट की तरह रखा जाता है और उनका इस्तेमाल सिर्फ प्रचार में किया जाता है।

सिद्धू ने कहा कि मैं यहां अपना मकसद और मंसूबा बताने आया हूं। आवाज-ए-पंजाब का मकसद पंजाब की खुशहाली है। अच्छे लोगों को सिस्टम से बाहर रखा जाता है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि पार्टी अच्छी बुरी नहीं होती, इससे जुड़े लोग अच्छे बुरे होते हैं, हमारी लड़ाई पार्टी से नहीं बल्कि उन्हें चलाने वालों से है। बादल परिवार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यहां एक ही परिवार सारा मुनाफा कमा रही है। अच्छे लोग आवाज-ए-पंजाब से जुड़ें। सिद्धू ने कहा कि मेरी लड़ाई पार्टी से नहीं पार्टी चलाने वालों से है। उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि काले बादल को चीरकर सूरज निकलेगा और पंजाब में सरकार में एक ही परिवार के लोग, जिनकी न नीयत है और न ही नीति।