AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

सुभानअल्लाह: माँ की दुआ हर परेशानी को दूर कर सकती है!

हम आज आपको एक ऐसा वाक्या बताने जा रहे है जिससे साबित होता है कि अगर माँ दुआ मांगे तो मोत के अलावा हर मुश्किल उसकी दुआ से दूर हो सकती है.  माँ के गुजरने के बाद हज़रत मूसा (अ).कोह-ए-तूर पर चढ़े और थोड़ा फिसल गये! तब अल्लाह ने फरमाया, ‘ऐ मुसा, अब ज़रा संभल के चलो, क्योंकि, दुआ माँगने वाले हाथ अब नहीं रहे!

माँ की दुआ मौत के सिवा हर मुसीबत को टाल सकती है! माँ अल्लाह की अपने बन्दों को एक अनमोल देन है, खो जाने पर दुबारा नही मिलती!

ऐ खुदा, मेरी माँ की मगफिरत कर देना, ऊन की तमाम परेशानियों को खत्म कर देना, और उन्हें हमेशा हमारे लिए सलामत जन्नत में जगह देना, और जिस किसी के भी माँ-बाप इस दुनिया से रुख्सत हो गये है, ऊन को जन्नत मे आला मकाम अता फरमां! आमीन.. और जिस किसी की माँ का साया उन के सर पर है, हमेशा सलामत रख!

आमीन… सुम्मा आमीन…