AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

सेल्फी लेने के चक्कर में गवाने पड़े आठ लाख रूपये

लुधियाना: लुधियाना में एक युवती को अपने दोस्तों के साथ सेल्फी लेने की कीमत आठ लाख गंवाकर चुकानी पड़ी। यह युवती विवाह समारोह के दौरान जब अपनी दोस्तों के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त थीं तभी कोई इनका बैग लेकर चंपत हो गया। युवती के बैग में लगभग आठ लाख रुपए की ज्वैलरी और कैश था।  यह घटना लुधियाना के मोहिनी रिसोर्ट में एक विवाह समारोह घटित हुयी।

युवती के भाई राजन के अनुसार, उसकी छोटी बहन इस विवाह में आई थी और उसके बैग में करीब 8 लाख रुपए की ज्वैलरी और 1500 रुपए नकद थे। विवाह के दौरान वो अपनी कुछ दोस्तों के साथ Selfie लेने लगी। Selfie लेकर जब वो वापिस मुड़ी तब तक बैग गायब हो चुका था। इस घटना के बाद विवाह समारोह में हडकंप मंच गया। चोरी की सुचना पर मौंके पर पहुची पुलिस ने छानबीन करते हुए विवाह स्थल में लगे CCTV कैमरे की जाँच की तो पता चला कि, 11 वर्ष के एक बच्चे ने यह चोरी की है। पुलिस अब इस बच्चे की ख़ोज कर रही है।