AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

सोनागाछी, एक ऐसी जगह जहाँ सिर्फ 134 रुपये में होती है जिस्म की नीलामी

देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सेक्‍स एक ऐसा मुद्दा है जिस पर कोई खुलकर बात तो नहीं करता है लेकिन यौन संबंध बनाने में रुचि लगभग सभी की होती है। इसी वजह से यहां पर वेश्‍यावृत्ति में शामिल होने वाली युवतियां महज 134 रुपयों पर अपने जिस्‍म से समझौता करती हैं। कई लोग सेक्‍स करने के लिए वेश्‍याओं तक का सहारा भी लेते हैं।

एक खबर के मुताबिक पश्चिम बंगाल के सोनागाछी इलाके में वेश्‍यावृत्ति बहुत तेजी से फल फूल रही है। एशिया में इस इलाके को देह-व्यापर की सबसे बड़ा इलाका माना जाता है। दुनियाभर से पश्चिम बंगाल में घूमने आए हजारों सैलानी सोनागाछी इलाके में आते हैं। वे यहां रहने वाली कई वेश्‍याओं से महज दो डॉलर की कीमत चुकाकर यौन संबंध बनाते हैं।ज़्यादातर झुग्गियों में जीवन यापन करने वाली ये वेश्‍याओं की संख्या इस इलाके में तकरीबन 12 हजार से भी अधिक है। हालांकि, राज्य सरकार ने इलाके की स्थिति बेहतर बनाने के भरसक प्रयास किए हैं लेकिन अभी भी स्थिति में ज्‍यादा सुधार नहीं हो सका है।