आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > सोशल नेटवर्किंग से दूर करेगा अल्जीरिया का ये क्लीनिक

सोशल नेटवर्किंग से दूर करेगा अल्जीरिया का ये क्लीनिक

अल्जीरिया: सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना कुछ लोगों के लिए एक नशे की तरह हो गया है और मज़ेदार बात ये है कि इस लत को छुड़ाने के लिए अल्जीरिया में ‘फेसबुक एडिक्शन क्लीनिक’ खुल गई है। चीन और दक्षिण कोरिया के बाद यह दुनिया का तीसरा ऐसा देश है जहां ऐसी क्लीनिक खुली है। मानव विकास से जुड़ वैज्ञानिक राओफ बोक्वाफा इसके निदेशक हैं और उनका कहना है कि अल्जीरिया में ‘फेसबुक निर्भरता’ की लत तेज़ी से बढ़ रही है।

इस क्लिनिक में मनोवैज्ञानिकों और विशेषज्ञों का एक दल काम करेगा। उन्होंने कहा कि फेसबुक की लत से होने वाले नुकसान को ड्रग की तुलना में कम आंकना खतरनाक हो सकता है। सोशल नेटवर्क की तुलना ‘काले जादू’ से करते हुए कहते हैं, नीला जादू यानी फेसबुक और इंटरनेट के बढ़ते जाल का जादू। राओफ का मानना है कि वह इसकी लत का वास्तविक कारण भी पता लगा लेंगे और उनका क्लीनिक तमाम युवाओं से फेसबुक पर निर्भरता खत्म करने में मदद कर सकेगा।

Top