AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

स्मृति ईरानी को मिला मोदी सरकार की ओर से एक और झटका

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने मंत्रिमडल में बदलाव के बाद अब कैबिनेट कमिटियों में भी फेरबदल किया है। इसके तहत स्‍मृति ईरानी, सदानंद गौड़ा और राजीव प्रताप रूडी की छुट्टी कर दी गई है।

नया फेरबदल स्‍मृति ईरानी के लिए दोहरा झटका है, क्‍योंकि मंत्रिमंडल बदलाव में उन्‍हें मानव संसाधन मंत्रालय से हटाकर टैक्‍सटाइल्‍स मंत्रालय भेज दिया गया था। वह संसदीय मामलों की कैबिनेट कमिटी में विशेष आमंत्रित सदस्‍य थीं। कैबिनेट कमिटियों में बदलाव गुरुवार को किया गया।

वहीं सदानंद गौड़ा को संसदीय मामलों और आर्थिक मामलों की कमिटी से हटा दिया गया है। गौड़ा को कानून मंत्रालय से हटाकर स्किल डवलपमेंट भेजा गया है। वहीं राजीव प्रताप रूडी को संसदीय मामलों की कैबिनेट कमिटी से हटा दिया गया था।

कमिटियों में हुए बदलाव से सबसे ज्‍यादा फायदे में रहे संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार। वे अब चार कमिटियों के सदस्‍य हैं। प्रकाश जावड़ेकर को संसदीय मामलों की कमिटी का नियमित सदस्‍य बनाया गया है। पहले वे विशेष आमंत्रित सदस्‍य थे।