AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

स्‍मार्टफोन फ्रीडम 251 का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी, 28 जून से शुरू होगी डिलीवरी

नई दिल्ली: विश्व के सबसे सस्ते स्‍मार्टफोन फ्रीडम 251 का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक गुडन्‍यूज है। मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी रिंगिंग बेल्स ने ऐलान किया है कि 28 जून से मोबाइल की डिलीवरी शुरु हो जाएगी। कंपनी उन ग्राहकों को स्‍मार्टफोन डिलीवर्ड करेगी जिन्‍होंने पहले से इसके लिए ‘COD (कैश ऑन डिलीवरी)’के तहत रजिस्‍ट्रेशन कराया था।

251 रुपये की कीमत वाला यह एंड्रॉयड फोन काफी विवाद में रहा, रिंगिंग बेल्स को एक पोंजी कंपनी भी बताया गया। इसके बाद भी संभावित खरीदारों से भारी प्रतिक्रिया के कारण दो दिन की बिक्री के दौरान वेबसाइट क्रेश हो गई। कंपनी ने दावा किया है कि वेबसाइट क्रेश होने के बावजूद भी 30,000 ग्राहकों ने फोन बुक किया था।

मोहित गोयल ने पीटीआई को बताया हम पहले भुगतान के आधार पर कैश ऑन डिलिवरी के लिए 28 जून से ग्राहकों को फ्रीडम 251 फोन डिलिवर करना शुरू करेंगे। कंपनी ने प्रोडक्ट वापस ले लिया और सरकारी एजेंसियों द्वारा जांच के बाद ग्राहकों को भुगतान वापस किया। कंपनी का कहना था कि 30,000 लोगों को फोन के लिए भुगतान कर चुके थे और इसके लिए करीब 7 करोड़ से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। फोटोग्राफी के लिए 3.2 मेगापिक्सल रियर और सेल्फी के ल‌िए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डुअल सिम सपोर्ट, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ की सुविधा मौजूद है। इसमें 1450 एमएएच की बैटरी है।