आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > हर साल अपनी जगह से 7 सेंटीमीटर उत्तर की ओर खिसक रहा है ऑस्ट्रेलिया

हर साल अपनी जगह से 7 सेंटीमीटर उत्तर की ओर खिसक रहा है ऑस्ट्रेलिया

मेलबर्न: अभी तक केवल सुना था कि पैरों तले जमीन खिसक जाएगी लेकिन अब तो देखने को भी मिल रहा है कि जमीन खिसक रही है। दरअसल, खबर मिली है कि ऑस्ट्रेलिया अपनी जगह से खिसक रहा है।

इस बात की जानकारी वहीं के गवर्नमेंट साइंस बॉडी ने दी। बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के अक्षांश (लैटिट्यूड) और देशांतर (लांगिट्यूड) बदल रहे हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के अक्षांश और देशांतर में बदलाव इस वजह से हो रहा है क्योंकि वह अपने स्थान से खिसक रहा है। ऑस्ट्रेलिया में स्थित जियो साइंस का कहना है कि ऑस्टेलिया एक मीटर से भी अधिक खिसक चुका है। यह सब प्लेट टेक्टॉनिक क्रिया के कारण होता है।

इसके अनुसार पूरे विश्व को 7 प्लेटों में बांटा गया है और यह प्लेट खिसकते रहता है।बीते दिनों जियो साइंस के डैन जस्का ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग को इंटरव्यू में बताया कि लांगिट्यूड व लैटिट्यूड को एडजस्ट किया जा रहा है, जिससे कि डिजिटल मैप सूचना प्रणाली सही हो। डैन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया हर साल सात सेंटीमीटर उत्तर की ओर खिसक रहा है। इस बदलाव से घबराने की जरूरत नहीं है यह नॉर्मल है। आने वाले समय में जरूर चिंता का विषय बन सकता है क्योंकि गाड़ियों के चलाने व खेती के पैटर्न व माइनिंग आदि में बदलाव लाना पड़ेगा ही।

Top