AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

हिन्दू लड़की ने पूरा किया क़ुरान का अध्यन, हिन्दू समाज ने भी दी बधाई

बेंगलुरु: अन्ना पूर्णा ने  कुरान का अध्यन पूरा करके बच्चों को कुरान का पाठ देकर यह संदेश दिया है कि भारत की बेटियां देश की संस्कृति का दर्पण हैं. सांप्रदायिक सद्भाव की एक ऐसी ही मिसाल अब हुबली के पंजार गली की अन्ना पूर्णा नामक लड़की ने पेश की है गैर मुस्लिम लड़की ने न केवल कुरान शरीफ को पूरा किया बल्कि बच्चों को कुरान करीम का पाठ भी देती हैं.

अन्ना पूर्णा ने अपनी माँ राजेश्वर की इच्छा को पूरा करने के लिए कुरान का अध्ययन किया अन्ना पूर्णा का कहना है कि हर धर्म का सम्मान और उसकी शिक्षा मिलनी चाहिए मुझे कुरान पढ़ने और पढ़ाने में बेहद खुशी महसूस होती है. अन्ना पूर्णा के माता पिता का कहना है कि जब से अन्ना पूर्णा कुरान पूरी करके बच्चों को पढ़ाना शुरू किया है तब से हमें अपने आप पर गर्व हो रहा है गौरतलब है कि अन्ना पूर्णा का समाज भी इससे बेहद खुश है सांप्रदायिक तत्व भले ही देश की सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कितनी ही कोशिश कर लें लेकिन भारत की संस्कृति को बदलने में उन्हें कभी सफलता नहीं मिलेगी।