AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

हिन्दू व्यापारी ने गुजरात में कराया 2002 के दंगों से पीड़ित 100 मुस्लिम युवतियों का सामूहिक विवाह

गुजरात: 2002 के दंगों को करीब 15 साल होने वाले हैं लेकिन दंगों में अपना सब कुछ खोने वाले इन परिवारों की बेटियां आज शादी के लायक हो चुकी हैं. लेकिन गरीबी से मजबूर होकर बाप अपनी बेटियों को घर से विदा भी नहीं कर पा रहें हैं. ऐसी स्थिति में इन परिवारों की और मदद का हाथ बडाते हुए अहमदाबाद के बिजनेसमैन लालाभाई श्याम्वाला ने इन लड़कियों के निकाह के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन किया.

इस  सामूहिक विवाह का आयोजन वड़ोदरा में किया गया जिसमे सौ मुस्लिम लड़कियों का निकाह हुआ. इस मोके पर बातचीत में लालाभाई ने कहा कि दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवारों ने शादी के लियें उनसे मदद मांगी थी जिसके बाद उन्होंने मुस्लिम लडकियों की शादी सामूहिक रूप से करवाने का फैसला किया. उन्होंने आगे कहा उनसे अगर किसी को भी इस प्रकार की मदद की ज़रूरत होगी तो वो मदद के लियें तैयार रहेंगे.