वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि अगर वह राष्ट्रपति बनती हैं तो आतंकी संगठन आईएस और इसके मुखिया अबू बकर अल बगदादी का वही हश्र होगा जो अलकायदा और उसके सरगना ओसामा बिन लादेन का हुआ था।
क्लिंटन ने आईएस के खिलाफ कुर्द और अरब की पहले से ज्यादा मदद करने, साथ ही इराकी सेना को सहायता जारी रखने के अपने इरादे जाहिर किए। क्लिंटन एक टीवी कार्यक्रम में बोल रही थीं। इसमें रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल थे। हालांकि दोनों नेताओं का आमना-सामना नहीं हुआ। क्लिंटन ने कहा अगर वह राष्ट्रपति बनती हैं तो वह इराक और सीरिया में अपनी सेना जमीन पर नहीं उतारेंगी। मगर इराकी सेना की मदद के लिए हरसंभव कदम उठाएंगी।