AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

हैवानियत की हद: गिनती न सुना पाने पर पिता ने ली बेटी की जान

मुंबई: पिता ने अपनी बेटी के साथ जो किया वह बेहद ही नीच और दर्दनाक था। बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने 1 से 15 तक की गिनती गिनने में गलती कर दी और उसके पिता ने उसकी बेरहमी से जान ले ली।

मामला महाराष्ट्र के औरंगाबाद के बालापुर गांव का है। जहां संजय कुटे नाम के शख्स ने अपनी 6 साल की बेटी भारती से 1 से 15 तक गिनती सुनाने को कहा। भारती ने गिनती सुनाना शुरु किया, वह 11 तक गिनकर अटक गई और 12 गिनना भूल गई। भारती ने 11 के बाद सीधे 13 बोल दिया। इस बात पर संजय गुस्सा को गुस्सा आ गया और उसने भारती को थप्पड़ मार दिया। भारती रोने लगी, जिससे संजय आग बबूला हो गया। संजय ने बेटी भारती के मुंह में एक बड़ा सा प्याज ठूंस दिया और अपने हाथ से उसका मुंह बंद कर दिया।भारती को गंभीर हालत में पास के ही बजाज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।