AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

10 लाख का इनामी बुरहान था जाकिर नाइक का फैन, साथ ही पीस टीवी पर भी लगी पाबन्दी

नई दिल्ली: 10 लाख का इनामी हिजबुल आतंकी बुरहान वानी, जो कि मुठभेड़ में मारा गया, सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव था. उसने सोशल मीडिया के जरिए ही युवाओं को अपना फैन बनाया था. लेकिन बुरहान खुद जाकिर नाइक का फैन था.

इसकी पुष्टि करते हैं उसके आखिरी ट्वीट. जिसमें उसने जाकिर नाइक का समर्थन किया था. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर साल 2012 से बुरहान ने @Gazi_Burhan2 हैंडल से अकाउंट बनाया हुआ है. बुरहान को 369 लोग फॉलो करते हैं. वहीं खुद बुरहान 119 लोगों को फॉलो करता था. अपने आखिरी ट्वीट में बुरहान ने जाकिर नाइक को समर्थन देने की अपील की थी.

साथ ही जाकिर नाइक के उपदेशों पर बढ़ते बवाल के बीच केंद्र सरकार ने उनके चैनल ‘पीस टीवी’ पर पाबंदी लगा दी है. यही नहीं, यूट्यूब पर भी पीस टीवी का यूआरएल ब्लॉक किया जाएगा. शुक्रवार शाम सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने अहम बैठक बुलाई, जिसमें इस बाबत फैसला किया गया.

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, ‘जिन चैनल को ब्रॉडकास्टिंग की अनुमति होती है, उन्हें लाइसेंस दिया गया है. जो बिना लाइसेंस के चैनल चला रहे हैं उनका उपकरण जब्त हो सकता है. आज बैठक हुई. जिला मॉनिटरिंग और राज्य मॉनिटरिंग कमिटी को एडवाइजरी जारी हो रही है कि वो इस पर नजर रखें.’ उन्होंने आगे बताया कि गृह मंत्रालय से भी कहा गया है कि सोशल मीडिया पर अगर कुछ दिखे तो उसे रिपोर्ट किया जाए, ताकि तत्काल कार्रवाई हो सके.