नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनिया में जो रिकॉर्ड बनाया है उसे किसी बल्लेबाज़ के लिए तोड़ना असंभव है. बचपन से ही सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का शौक था और वह बेहद शानदार खेलते थे.
15 साल की उम्र में टॉम आल्टर को दिए अपने पहले टीवी इंटरव्यू में सचिन ने बताया था कि वह हमेशा तेज गेंदबाजों को खेलना पसंद करते हैं, क्योंकि तेज गेंद सीधे बल्ले पर आती है. उस वक्त वेस्टइंडीज जैसी शानदार टीम और उनके तेज गेंदबाजों के खिलाफ जहां बड़े-बड़े बल्लेबाज खेलने से डरते थे, वहीं सचिन वेस्टइंडीज के मैदान और वहां के तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेलना चाहते थे.
10 दिसंबर सचिन के लिए क्यों है यादगार?
10 दिसंबर सचिन तेंदुलकर के लिए एक खास दिन है. 10 दिसंबर, 1988 को मुंबई की तरफ से सचिन ने अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. गुजरात के खिलाफ इस मैच में सचिन ने यादगार पारी खेलते हुए शतक ठोका और प्रथम श्रेणी मैचों में सबसे कम उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. इस मैच में पहली पारी में सचिन चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और उन्होंने 129 गेंदों का सामने करते हुए 100 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल थे. दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. यह मैच ड्रॉ रहा था. रणजी ट्रॉफी के 1988-89 सत्र में सचिन ने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे.
गावस्कर की भविष्यवाणी फिर 10 दिसंबर को ही सच हुई : सचिन अच्छा खेलते रहे और भारतीय टीम में उनका चयन हुआ. 15 नवंबर, 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ सचिन ने अपना टेस्ट करियर शुरू किया. कराची में खेले गए इस टेस्ट मैच में सचिन सिर्फ 15 रन बना पाए थे. 9 अगस्त, 1990 को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा. सचिन एक बल्लेबाज के रूप में आगे बढ़ते गए और शतक जमाते रहे. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के गावस्कर (10122) के रिकॉर्ड को सचिन तेंदुलकर ने तोड़ा. 10 दिसंबर, 2005 को सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट मैचों में गावस्कर के सर्वाधिक 34 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा.
इस तरह 17 सालों के बाद गावस्कर की भविष्यवाणी सच साबित हुई. यहां दिलचस्प बात यह है कि सचिन ने 10 दिसंबर को ही प्रथम श्रेणी मैचों में अपना पहला शतक जमाया था और 10 दिसंबर को ही उन्होंने टेस्ट मैचों में सर्वाधिक शतक बनाने का गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा.