AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

जल्द आने वाला है 10 रुपए का नया नोट, जानिये क्या है खास

नई दिल्ली: हम आपको बता दें कि जल्द ही भारतीय रिज़र्व बैंक 10 रुपए के नए नोट जारी करने वाला है। हम आपको यह बात भी बता दें कि यह 10 रुपए के नए नोट महात्मा गांधी सीरीज के ही होंगे।

इससे पहले दस रुपए के नए नोट की पहली झलक सामने आई है। नया दस का नोट पुराने दस के नोट से कई मायनों में अलग है। दस रुपए के नोट की पहली झलक जारी करने के साथ ही आरबीआई ने बताया है कि पुराने दस के नोट भी चलन में रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक आरबीआई दस रुपए के 1 बिलियन नोट पहले ही प्रिंट कर चुका है।

ऐसा है दस रुपए का नया नोट

RBI को नए नोट के डिजाइन की मंजूरी पिछले हफ्ते ही सरकार से मिली है। बाजार में आने वाला नया 10 रुपये का नोट चॉकलेट ब्राउन रंग का है। इसमें ओडिशा के मशहूर कोणार्क सूर्य मंदिर की तस्वीर है। नया 10 रुपए को नोट पुराने दस के नोट से साइज में थोड़ा छोटा है।

2016 में रद्द किए थे 1000-500 रुपये के नोट

आखिरी बार 10 रुपये के नोट के डिजाइन में 12 साल पहले, 2005 में बदलाव किया गया था। पिछले साल ही अगस्त में RBI ने बाजार में महात्मा गांधी सीरीज के 200 और 50 के नए नोट जारी किए थे। 8 नवंबर 2016 को, सरकार ने बाजार में मौजूद 1000 और 500 रुपये नोटों की वैधता रद्द कर दी थी जिसके बाद RBI ने 2000 रुपये का नया नोट जारी किया था और 500 के नोट को बदल दिया था।

पिछले महीने तक इतने छपे नए नोट

लोकसभा में वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 8 दिसंबर तक RBI ने 500 के 16.96 अरब नोट (संख्या) और 2000 के 3.6 अरब (संख्या) प्रिंट किया है। इन नोटों का कुल मूल्य 15 लाख करोड़ था।