मुंबई में हुई भगदड़ के कारण लोग मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर काफी गुस्सा हैं. सिर्फ बड़े ही गुस्सा नहीं कर रहे हैं बल्कि बच्चे भी गुस्सा कर रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है जहाँ मुंबई के एक स्कूल में 12वीं की छात्रा श्रेया चव्हाण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को याचिका लगाकर ‘हमें बुलेट ट्रेन्स नहीं, बेहतर रेलवे चाहिए’ कहा है.
आपको बता दें कि 20 सितंबर को एक जूनियर छात्र की लोकल ट्रेन से गिरकर मौत से श्रेया नाराज हैं. लोगों ने कहा जब बच्चे ट्रैन से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं तो ऐसे में बुलेट ट्रैन का क्या काम? लोगों का कहना है कि इन हालात में पैसा मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन पर खर्च करने के बजाय मुंबई लोकल ट्रेनों की हालत सुधारने पर खर्च होना चाहिए।”
आपको बता दें कि बुलेट ट्रेन के खिलाफ अब तक साढ़े चार हज़ार लोगों ने साईन कर एक पेटिशन दायर की जिसमे कहा गया है, “आंकड़ों के हिसाब से कहें तो, मुंबई के ट्रैक्स पर हर दिन नौ लोग जान गंवाते हैं. इसलिए पैसा बुलेट ट्रैन के बजाये लोकल ट्रेनों की हालत सुधारने में खर्च किया जाए.”