AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

तुर्की में हुआ बम धमाका, 13 सैनिकों की हुई मौत और 50 अन्य घायल

इस्तांबुल: तुर्की में एक बस सैनिकों को ले जा रही थी जिसे निशाना बनाकर कार में बम विस्फोट किया गया जिसकी वजह से 13 लोग मारे गए हैं और 50 अन्य घायल हैं. कायसेरी शहर में एक यूनिवर्सिटी है जिसका नाम एरकियेस यूनिवर्सिटी है, विस्फोट इसी यूनिवर्सिटी के पास हुआ है.

हादसे के वक्त सैनिक अपनी ड्यूटी समाप्त करके बस द्वारा साप्ताहिकी खरीदारी करने के लिए बाज़ार जा रहे थे. बस जब एरकियेस यूनिवर्सिटी के नजदीक पहुंची, तभी विस्फोटों से भरी एक कार बस से जा टकराई. कार के टकराते ही जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना तेज़ था कि बस के परखच्चे उड़ गए.

तुर्की के उपप्रधानमंत्री वेयसी कायनाक ने कहा कि यह कार बम विस्फोट था और इसने सैनिकों को ले जा रहे बस को निशाना बनाया.

तुर्की के जनरल स्टाफ ने एक बयान में कहा कि घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. इस हमले में कुछ आम नागरिक भी घायल हुए हैं.

 एक सप्ताह पहले भी इस्तांबुल में फुटबॉल मैच के बाद हुए एक अन्य धमाके में 44 लोगों की मौत हुई थी. यह धमाका कुर्दिश आतंकियों ने किया था.