AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

7 बार हार्ट अटैक आने के बाद भी कुछ नहीं हुआ बच्चे को

पिछले साल क्रिसमस पे एक बच्चा जिसका नाम लेनॉक्स है वह अस्पताल में था। बच्चे की मां जिनका नाम लॉरा नाइट है उन्होंने कहा की वह उम्मीद खो चुकी थीं। उन्होंने यह भी कहा कि यह बात उनके लिए चमत्कार से कम नहीं है कि लेनॉक्स घर आ गया है। उनके पति जॉर्डन बॉक्सर लेनॉक्स लुईस के फैन हैं। बॉक्सर के नाम पर ही बच्चे का नाम रखा गया है। लेनॉक्स को 7 हार्ट अटैक आ चुके हैं। इससे लोगों को इन्सपिरेशन लेनी चाहिए। लेनॉक्स को पहला हार्ट अटैक तब आया था जब वह 12 दिन का था।

लेनॉक्स को जन्म से हाइपोप्लास्टिक लेफ्ट हार्ट सिंड्रोम है। उसके लेफ्ट साइड का हार्ट डेवलप नहीं हुआ है। इस कंडीशन में हार्ट में ब्लड फ्लो सामान्य रूप से नहीं हो पाता। लॉरा को लेनॉक्स की बीमारी का पता उस वक्त चला, जब वे प्रेग्नेंसी के दौरान 20वें हफ्ते में रूटीन चैकअप के लिए गई थीं।

लेनॉक्स के पहले लॉरा-जॉर्डन के 2 बेटे और हैं। लॉरा कहती हैं, ‘हम फिर से बेटा ही एक्सपेक्ट कर रहे थे। मुझे तीसरी बार भी बेटा हुआ। हम काफी खुश थे। ‘हमें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उसे क्या तकलीफ होने वाली है और इसे ठीक होने में इतना वक्त लगेगा।