आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लगा एक और तगड़ा झटका, इस जगह एक साथ 1500 कार्यकर्ताओं ने दे डाला इस्तीफा

2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लगा एक और तगड़ा झटका, इस जगह एक साथ 1500 कार्यकर्ताओं ने दे डाला इस्तीफा


हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में तकरीबन 1500 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक साथ इसलिए इस्तीफा दे डाला क्योंकि उनके जिलाध्यक्ष दुर्गविजय राय ने अनेक विभागों से अवैध धन उगाही की है.

bjp lose 2019 लोकसभा चुनाव

यही नहीं बल्कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया और साथ जिलाध्यक्ष को हटाये जाने की मांग भी की. साथ में कार्यकर्ताओं ने यह बात भी कह डाली कि अगर इस बार भी 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनानी है तो किसी साफ छवि वाले व्यक्ति को जिलाध्यक्ष बनाया जाये.

आपको बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की और साथ में जिलाध्यक्ष विजय राय का पुतला भी जलाया. अध्यक्ष रामधीन पांडेय जो कि दोहरीघाट के मंडल अध्यक्ष हैं उन्होंने कहा कि वह लोग अपनी पार्टी को प्रदर्शन करके बचाना चाहते हैं.

उन्होंने यह बात भी कही कि जब तक जिलाध्यक्ष दुर्गविजय राय को हटाया नहीं जायेगा तब तक बीजेपी नहीं जीतेगी. इसी कारण बीजेपी को लोकसभा चुनाव जीतने के लिए यहां के जिलाध्यक्ष को हटाना बेहद जरूरी है.

Leave a Reply

Top