AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

16 साल लंबी दुनिया की सबसे बड़ी भूख हड़ताल हुई खत्म

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे भूख हड़ताल खत्म हो गई है. इरोम शर्मिला ने 16 साल बाद उपवास तोड़ दिया है. लोग खुश हैं तो दुखी भी हैं. इरोम की भूख हड़ताल दुनिया में अपने किस्म की पहली हड़ताल थी. उन पर आत्महत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया था और नाक से जबरन तरल भोजन दिया जाता था. इसके लिए राजधानी इंफाल के एक सरकारी अस्पताल में ही इरोम को नजरबंद किया गया था.

उन्होंने बीते महीने ही अचानक अपनी 16 साल लंबी भूख हड़ताल खत्म करने, शादी कर घर बसाने और अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. उनके इस फैसले से राज्य के लोगों के साथ पूरी दुनिया भी हैरत में पड़ गई थी. इसकी वजह यह थी कि वे बार-बार कहती रही थीं कि राज्य से उक्त अधिनियम खत्म नहीं होने तक वे अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगी. उनके फैसले के बाद इस बारे में तमाम कयास लगाए जाने लगे. इरोम ने अपनी भूख हड़ताल खत्म करने के मौके पर कहा, ‘मैं 16 साल से भूख हड़ताल पर थी. लेकिन आज इसे खत्म कर रही हूं. अब मैं आंदोलन का तरीका बदल रही हूं.’ उन्होंने कहा कि अगले साल चुनाव जीत कर मुख्यमंत्री बनने के बाद वह सबसे पहले इक्त अधिनियम को खत्म करेंगी. इस लौह महिला ने कहा कि लोग कहते हैं कि राजनीति गंदी चीज है. लेकिन समाज भी तो ऐसा ही है.