AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

दक्षिणपूर्वी अमेरिका में आया तूफ़ान, 16 लोग मारे गये

वाशिंगटन: अमेरिका के दक्षिण पूर्वी इलाके में खतरनाक तूफ़ान आने के कारण 16 लोग मारे गये हैं. तूफ़ान का सबसे ज्यादा असर दक्षिण-मध्य जॉर्जिया राज्य के एक ग्रामीण हिस्से पर हुआ है और वहां तकरीबन 12 लोग मारे गए हैं, ऐसा कहना है आपात स्थिति प्रबंधन और घरेलू सुरक्षा एजेंसी का. शनिवार की सुबह दक्षिणी मिसीसिप्पी में तूफ़ान आने के कारण 4 लोग मारे गये और 20 लोग घायल हुए, ऐसा कहना है राज्य की आपात सेवा एजेंसी का. उसी राज्य के दूसरी जगहों पर 4 लोग मारे गये हैं.

राष्ट्रीय समुद्रीय और वायुमंडलीय प्रशासन ने बताया कि जॉर्जिया के कुछ हिस्सों में काफी नुकसान पहुंचा है. कई जगहों पर पेड़ गिर गए और बिजली के तार टूट गए.

हालांकि तूफान अब आगे बढ़ गया है लेकिन प्रशासन ने भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है. राष्ट्रीय मौसम सेवाओं ने ‘‘प्रचंड बवंडर के बढ़ते खतरे’’ की चेतावनी दी है. कुछ इलाकों में चार इंच तक की बारिश हुई है तथा यह तीन और इंच बढ़ सकती है.