पुणे: पुणे के एक व्यवसायी, दत्तात्रेय फुगे, जो कि करोड़ रुपए की गोल्ड शर्ट, की हत्या हो गयी है. फुगे एक जन्मदिन पार्टी से घर लौट रहे थे, तभी चाकुओं से गोदकर उनकी हत्या कर दी गई. बताया गया है कि हमेशा 20 सुरक्षाकर्मियों के घेरे में रहने वाले फुगे संभवतः इस घटना के वक्त अकेले थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, हत्यारों को संभवतः पता था कि दत्तात्रेय फुगे के साथ उनके सुरक्षाकर्मी नहीं थे. इस मामले में चार लोगों में हिरासत में लिया गया है. बताया गया है कि दत्तात्रेय ‘मनी वक्रतुंड’ नामक एक चिटफंड कंपनी चलाते थे. उन पर कई लोगों से ठगी का भी आरोप था. उन पर कई एफआईआर भी दर्ज थे. दत्तात्रेय फुगे ने लोगों को अपनी कंपनी में पैसा लगाने के लिए प्रेरित किया था। जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उन्होंने दत्तात्रेय पर गबन का आरोप लगाया था। ये सभी उनसे नाराज चल रहे थे.