आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > 2016 अब तक का सबसे गर्म साल, ब्रिटेन में मौसम विभाग के अनुसार

2016 अब तक का सबसे गर्म साल, ब्रिटेन में मौसम विभाग के अनुसार

2016 warmest year in uk

लंदन। ब्रिटेन के मौसम विभाग का मानना है कि 2016 इतिहास का सबसे गर्म साल बनने की राह पर है। आखिरी पुष्टि साल के अंत के आंकडे आने के बाद ही होगी। बता दें कि मौसम विभाग की जानकारियों का रिकॉर्ड रखने की शुरूआत सन् 1850 में हुई थी । जिसके बाद से लगातार तीसरे साल वैश्विक तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

साल 2016 का तापमान 1961 और 1990 के बीच 30 साल की अवधि के लिए औसत से भी 0.84 डिग्री सेल्सियस ऊपर पाया गया है। मौसम विभाग के प्रोफेसर पीटर का कहना है कि तीन रिकोर्ड साल वैश्विक तापमान के लिए काफी उल्लेखनीय है। साल 2015 भी साल 2016 ही की तरह गर्म था जिस कारण उष्णकटिबंधीय प्रशांत क्षेत्र गर्म और एल नीनो प्रचलन से प्रभावित रहा ।

1850 के बाद से वर्तमान में लगातार दूसरा वर्ष वैश्विक औसत तापमान सतह 1.0 डिग्री सेल्सियस को पार कर दिया है। साल खत्म होने तक यह और ज्यादा बढ़ सकता है।

Leave a Reply

Top