मुंबई के एक ऐप डेवलपर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मोबाइल ऐप को हैक कर लिया है। उसने यह भी बताया है की उसने ऐप के डाटा में उसने कोई बदलाव नहीं किया है। उसने इस लिए हैक किया क्यूंकि वह चेक करना चाहता था कि मोदी की मोबाइल ऐप कितनी सिक्योर है।
यह 22 वर्षीय ऐप डेवल्पर मुंबई की एक छोटी सी सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है। उसका दावा है कि, वह मोदी जी के इस ऐप को देर रात को हैक किया था। इस दौरान डेवलपर, मोदी ऐप की पर्यावेट फाईल तक पहुंच गया था। मगर उसका मकदस केवल 70 लाख यूजर्स का डेटा कितना सुरक्षित है, यह लोगो को बताना था।
डेवलपर का रहना है कि वह ऐप के डाटा में ई-मेल और केंद्रीय मंत्रियो के मोबाईल नंबर तक पहुंच गया था। इस शख्स की, ऐप हैकिंग की बात जब मीडिया में छाने लगी तो, बीजेपी के सूचक एंव तकनीकी संयोजक अमित मालवीय ने बताया कि, इस ऐप में कोई आसंवेदनशील डाटा ही नही है। यह ऐप में यूजर की जानकारी ऐनक्रिप्टेड मोड होती है।
इस ऐप डेवलपर का नाम जावेद खत्री बताया जा रहा है। जावेद खत्री ने एक वेबसाइड को बताया है कि, ऐप की यह सबसे बड़ी खामी है कि ऐप पूरी तरह से सुरक्षित नही है, बस मैने सरकार इतना बताना था कि इसकी सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए।