विजयनगरम: जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश के जिले विजयनगरम में पटरी से उतर गयी जिसके कारण 32 लोग मारे गए हैं और तकरीबन 54 लोग घायल हैं. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है. यह हादसा होने के तुरंत बाद रेलवे की रिलीफ ट्रेन फौरन पहुंच गयी. लोगों को बचाया जा रहा है और उनको राहत दी जा रही है. भारतीय रेल ने हादसे के जांच की सलाह दी है.
यह घटना कल शनिवार देर रात करीब 11.30 बजे उस समय हुई जब ट्रेन जगदलपुर से भुवनेश्वर के लिए जा रही थी.
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने घटना में मृतकों को 2-2 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार, जबकि मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये बतौर मुआवज़ा देने का ऐलान किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, मेरी संवेदनाएं, जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण अपने प्रियजनों को गंवाने वाले लोगों के साथ हैं. यह त्रासदी दुखद है. पीएम ने आगे लिखा, मैं रेल दुर्घटना में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. रेल मंत्रालय स्थिति की करीब से निगरानी कर रहा है और त्वरित राहत एवं बचाव अभियानों को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है.