AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

37 हजार नमाज़ी की तादात वाली तुर्की की सबसे बड़ी मस्जिद, रमजान की 27वी तारीख़ से हो रही है शुरू

तुर्की: रमजान की 27वी तारीख़ से मस्जिद में नमाज़ शुर होगी रमजान के 27 रोजे की रात को लयलात अल क़द्र के नाम से भी जाना जाता है जिसको की इबादत की रात और मुरादों को पूरा करने वाली रात भी इस्लामिक जानकार बताते है। तुर्की की सबसे बड़ी मस्जिद बनके तैयार है, इस्तांबुल के काम्लिका हिल पर बनी मस्जिद में 37 हजार नमाज़ी एक साथ नमाज़ अदा कर सकते है।

तुर्की के प्रेसिडेंट रेसेप तय्यिप एर्दोगान ने मस्जिद का निर्माण 6 अगस्त 2013 को शुरू करने का एलान किया था जोकि अब मुक़म्मल हो गया। मस्जिद के अहाते में बच्चो के लियें खेलने का मैदान भी रखा गया .मस्जिद में कांफ्रेंस हाल और लाइब्रेरी भी बनायीं जायेगी मस्जिद कंपाउंड का टोटल एरिया तीस हजार स्क्वायर किलोमीटर में है।