आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > सीरिया में हो रही हिंसा के खिलाफ एकजुट हुए 41 देश, उठाया यह बड़ा कदम

सीरिया में हो रही हिंसा के खिलाफ एकजुट हुए 41 देश, उठाया यह बड़ा कदम

तो चलिए अब हम बात करते हैं सीरिया की| हम आपको बता दें कि सीरिया में रूस हमला करने से बाज़ नहीं आ रहा है और लगातार हमला कर रहा है|

41 countries stand with syria सीरिया

ये बात तो सारी दुनिया मानती है और जानती है कि आतंकवाद कैसे पूरी दुनिया के लिए एक काल सा साबित हो रहा है जो उसकी खुशियाँ और आसपास का सारा चैन निगल रहा है और उसकी आने वाली नश्लें खौफ के साए में जी रही हैं |

इसी सबसे निपटने के लिए वैसे तो दुनिया का हर देश अपनी पूरी ताकत के साथ इससे लड़ रहा है लेकिन तब भी ये आतंकी नाग इतने फन फैला चुका है कि पूरी तरह से खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है |

सऊदी ने बनाया आतंक के खिलाफ 41 देशों का गठबंधन

अभी हाल ही में इससे निपटने के लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आरही है जिसमे सुनने को मिल रहा है कि दुनिया के 41 मुस्लिम देशों ने इस आतंकवाद से निपटने के लिए एक सामूहिक संगठन बनाया है जिसकी पहली बैठक सऊदी अरब में रखी गयी जहाँ पर सऊदी के क्राउन प्रिंस ने धरती से आतंक के पूर्ण सफाए का प्राण लिया है और पाकिस्तान आर्मी के पूर्व सेना प्रमुख को इसका कमांडर इन चीफ बनाया गया है |

ये मीटिंग रविवार के दिन सऊदी अरब के रियाद में आयोजित की गयी थी इस बैठक में बहुत से महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे जहाँ पर सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि ” हाल के सालों में आतंकवाद हमारे देश में सक्रीय हो रहा है | अब जो गठबंधन हम कर रहे हैं उससे इसका खत्मा होगा |”

सऊदी क्राउन प्रिंस ने 2015 में ही कर दी थी इसकी घोषणा

Image result for 41 countries stand with syria

बताया जा रहा  है कि इस गठबंधन का नाम इस्लामिक मिलिट्री काउंटर टेररिजम कोएलेशन रखा गया है जिसमे कुल 41 आधिकारिक सदस्य हैं | इस गठबंधन को चरमपंथी हिंसा के खिलाफ एक व्यापक एकजुट इस्लामिक गठबंधन बताया जा रहा है | आपको बता दें कि सऊदी क्राउन प्रिंस ने ही इस गठबंधन को लेकर 2015 में घोषणा की थी |

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान न सिर्फ सऊदी अरब की सत्ता में अपनी मजबूत पकड बना रहे हैं बल्कि पूरे मध्य पूर्व क्षेत्र में भी उनके प्रयासों से बहुत बदलाव देखे जा रहे हैं |

Image result for saudi crown prince stands with syria

इस नए इस्लामी गठबंधन का मंजर-ए-आम पर आने का एलान ऐसे समय में हुआ है जब सैन्य गठबंधन आतंकवादी गुट इस्लामिक स्टेट को सीरिया और ईराक में उनके बचे कुचे ठिकानों से बेदखल करने में लगे हुए हैं |

अमेरिका भी आया सऊदी के साथ

सबसे अच्छी बात ये है कि सऊदी अरब के इन प्रयासों में अहम योगदान देते हुए आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका भी उनके साथ खड़ा है और आतंक को मिटाने में जुटा हुआ है | ऐसा माना जा रहा है कि इस गठबंधन के आने से बहुत महत्वपूर्ण बदलाव देखे जा सकते हैं |

देखिये वीडियो:-

Leave a Reply

Top