बेंगलुरु: 5 करोड़ 70 लाख के नए नोट पाये गए हैं एक हवाला कारोबारी के पास जो कि कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले का है. 5 करोड़ 70 लाख रुपये सिर्फ 2000 रुपये के नए नोट की शक्ल में है.
उसके यहां से 28 किलो सोने के बिस्किट, सोने के 4 किलो गहने और 100 तथा 20 के नोटों में 90 लाख रुपये भी बरामद किए गए.
काले धन को छुपाने के लिए बाथरूम की दीवार में एक ऐसी खुफिया तिजोरी बनाई गई थी, जिसे कोई आसानी से पकड़ नहीं सकता था. टाइल्स के पीछे बहुत चालाकी से इस तिजोरी को छुपाया गया था.
आयकर विभाग को गुप्त जानकारी मिली थी कि चित्रदुर्ग से चालीस किलोमीटर दूर चल्लाकेरे नाम के छोटे शहर के इस हवाला कारोबारी के बाथरूम में बड़ी मात्रा में नए नोट और सोना छिपाकर रखा गया है.
इससे पहले आयकर विभाग ने कर्नाटक प्रशासानिक सेवा के दो अधिकारियों और उनके सहयोगियों के यहां छापे में लगभग 152 करोड़ रुपये मूल्य की अघोषित संपत्ति जब्त की थी, जिसमें 2000 रुपये के करोड़ों के नए करेंसी नोट भी शामिल थे. इस जब्ती के बाद दोनों अधिकारियों को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया था.