आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > 5.7 तीव्रता का भूकंप आया इंडोनेशिया में, अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी नहीं

5.7 तीव्रता का भूकंप आया इंडोनेशिया में, अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी नहीं

5.7 magnitude earthquake comes in indonesia

जर्काता: बुधवार को इंडोनेशिया में 5.7 तीव्रता का भूकंप रिक्टर स्केल पर नापा गया है. भूकंप को पूर्वी इंडोनेशिया में नापा गया है. इस भूकंप के कारण सुनामी आने की कोई चेतावनी अभी तक नहीं दी गयी है. यह जानकारी मौसम विभाग और भूभौतिकी एजेंसी ने दी है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 9.42 बजे आया. भूकंप का क्रेंद मलुकु तेंगारा बारत के 86 किलोमीटर पूर्वोत्तर में था और इसकी गहराई समुद्रतल से 10 किलोमीटर नीचे थी.

भूकंप से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Leave a Reply

Top