सना: दक्षिणी यमन के शहर अदन में आत्मघाती हमला होने की वजह से 52 सैनिक मारे गए हैं. यह जानकारी एक सुरक्षा अधिकारी के द्वारा दी गयी है. इस हमले की ज़िम्मेदारी यमन की इकाई ने ली है जो कि इस्लामिक स्टेट ग्रुप से संबंधित है. इस विस्फोट में तकरीबन 63 लोग घायल हुए हैं.
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह धमाका जिस व्यक्ति ने किया था, उसने विस्फोटकों से भरी बेल्ट बांध रखी थी.
सैन्य अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि हमले में कई घायल हुए हैं. यह हमला सैन्यकर्मियों को निशाना बनाकर किया गया जो पूर्वोत्तर अदन स्थित एक सैन्य ठिकाने के पास अपना वेतन लेने के लिए जमा हुए थे.
हमला एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किया गया जो उन सैनिकों में मिल गया जो अल सावलाबन सैन्य ठिकाने के पास स्थित अदन में विशेष सुरक्षा बलों के प्रमुख कर्नल नासिर सारिया के घर के बाहर जमा हुए थे.