मुंबई: आमिर खान की पत्नी किरण राव के 53 लाख रुपये के जेवर चोरी हो गए हैं. किरण के एक रिश्तेदार ने शिकायत दर्ज करायी है जिस पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 453 के तहत एफआईआर दर्ज की है.
वैसे, किरण राव अपने अभिनेता पति आमिर खान के साथ कार्टर रोड स्थित अपार्टमेंट में रहती हैं.
शिकायत के मुताबिक किरण को पिछले सप्ताह पता चला कि उनके बेडरूम से एक अंगूठी और हीरों का नेकलेस गायब है. इसके बाद उनके रिश्तेदार ने खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके क्षेत्र में उनका घर आता है.
शिकायत करने वाले तक mid-day पहुंच नहीं बना पाया, और जब किरण राव से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो वह अनुपलब्ध थीं. खार पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने भी मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है, लेकिन जांच में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापे जाने की शर्त पर सारे मामले की पुष्टि की है.
सूत्रों के अनुसार, पुलिस घरेलू सहायिकाओं को मुख्य संदिग्ध मान रही है, और पिछले पांच दिन से उन तीनों से पूछताछ की जा रही है. हर रोज़ उन तीनों को सुबह थाने लाया जाता है, और शाम होने के बाद ही उन्हें वापस जाने दिया जाता है. इस दौरान पूरे दिन उनसे पूछताछ होती रहती है.
जिनसे पूछताछ की जा रही है, सूत्रों के अनुसार, उनकी पहचान घर में खाना बनाने वाली फरज़ाना, किरण की सहायिका सुज़ैना, और घरेलू सहायिका झुमकी के रूप में हुई है. उनसे खार पुलिस स्टेशन में ही पूछताछ की जा रही है, जहां उन्हें सूत्रों के मुताबिक सुबह से शाम तक बिठाए रखा जाता है.
गुमशुदा नेकलेस तथा अंगूठी की तलाश में पुलिस तीनों के घर भी जा चुकी है, लेकिन फिलहाल कोई ठोस सुराग उनके हाथ नहीं लगा है.