AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

इंडोनेशिया में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, सुनामी की कोई चेतावनी नहीं

सिडनी: इंडोनेशिया में एक इलाका है जिसका नाम सुमत्रा है. सुमत्रा के उत्तरी भाग में स्तिथ है एचे प्रांत जहाँ पर भूकंप आया है. रिचटर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 नापी गयी है. वहां के भूविज्ञानियों ने यह जानकारी दी है.

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक स्थानीय समयानुसार प्रातः 5:03 बजे रयूल्यूट से 10 किलोमीटर उत्तर में यह भूकंप आया. इसके बाद सुनामी का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

मीटियोरोलॉजी, क्लाइमेटोलॉजी एंड जियोफिज़िक्स एजेंसी की स्थानीय प्रमुख एरिदावती ने बताया, वर्ष 2004 में हिन्द महासागर में आई सुनामी से पूरी तरह तबाह हुए लगभग पूरे एचे प्रांत में भूकंप को महसूस किया गया. सिगली कस्बे में लोगों में अफरातफरी मच गई, और वे अपने घरों को छोड़कर समुद्र से दूर इलाकों में शरण लेने पहुंच गए.

समुद्र के निकट रहने वाली नीलावती ने कहा, “अब हम (सिगली से तीन किलोमीटर दूर बसे) टीजू को खाली करवा रहे हैं, क्योंकि हमें सुनामी का डर है…”