आप यहाँ पर हैं
होम > दुनिया (International) > 7 साल के ‘हमजा’ ने दुनिया का सबसे कम उम्र का कंप्यूटर प्रोग्रामर बनकर बनाया कीर्तिमान

7 साल के ‘हमजा’ ने दुनिया का सबसे कम उम्र का कंप्यूटर प्रोग्रामर बनकर बनाया कीर्तिमान

लन्दन : पाकिस्तानी मूल के 7 साल के ब्रिटश लड़के ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है 7साल का मोहम्मद हमजा शहज़ाद दुनिया का सबसे कम ऊम्र का कंप्यूटर प्रोग्रामर बन गया है. इससे पहले भी मोहम्मद हमज़ा शहजाद कई कारनामे कर चुके है 2015 में एमएस ऑफिस स्पेशलिस्ट के एग्जाम को पास करके कीर्तिमान बनाया था.

हमजा शहजाद के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर उनके पिता असीम शहजाद और उनकी माँ शीमाब शहजाद ने भी ख़ुशी ज़ाहिर की है. हमज़ा शहजाद के पिता असीम शहजाद एक आई टी कंपनी में नौकरी करते है शहजाद का जन्म 2009 में लाहौर में हुआ था लेकिन असीम शहजाद 2011 में वो लन्दन में शिफ्ट हो गये .

Top