AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

ओहायो स्‍टेट यूनिवर्सिटी के कैंपस में गोलीबारी, 8 लोगों को किया गया अस्पताल में भर्ती

शिकागो: गोलाबारी होने के कारण आठ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह खबर ओहायो स्‍टेट यूनिवर्सिटी की है. इससे वहां के लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कैंपस के अन्दर संदिग्ध हमलावर मौजूद है. उस हमलावर को अभी पकड़ा नहीं जा सका है.

घायलों के बारे में सीएनएन ने कोलंबस फायर विभाग के हवाले से बताया कि एक आदमी की हालत गंभीर है. इससे पहले एनबीसी ने रिपोर्ट दी थी कि दो की हालत स्थिर है और बाकियों की स्थिति के बारे में पता नहीं चल सका है. आपातकालीन सेवाओं ने छात्रों से बचकर वहां से भागकर सुरक्षित जगह पहुंचने के लिए कहा है.