आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > 80 प्रतिशत तेज़ाब अटैक में झुलसी ‘तैयबा’ का पूरी ज़िंदगी साथ देने को राज़ी है ‘फरमान’

80 प्रतिशत तेज़ाब अटैक में झुलसी ‘तैयबा’ का पूरी ज़िंदगी साथ देने को राज़ी है ‘फरमान’

मथुरा: मथुरा में एक लड़की पर तेजाब फेंककर उसे जलाने का मामला सामने आया है। यह घटना 14 जुलाई की रात को अर्जुन नगर इलाके की है। जहां पर एक सिरफिरे लड़के ने रात के समय घर में घुस कर लड़की के ऊपर तेजाब फेंक दिया। 18 साल की इस लड़की का नाम तैयबा है।

इस तेजाबी हमले में तैयबा की मां और छोटी बहन भी जल गई। तकरीबर 80 प्रतिशत झुलसी तैयबा को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। तेजाब के कारण तैयबा की आंखों की रोशनी भी प्रभावित हुई है। तेजाब फेंकने वाले आरोपी का नाम इरसाद है। आरोपी को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है।

तैयबा की सगाई 11 जुलाई को राजस्थान के भरतपुर के फरमान से हुई थी। तेजाबी हमले में अपना चेहरा गंवा चुकी तैयबा और उसके परिजनों को रिश्ता टूटने का डर सता रहा था। मंगेतर फरमान और ससुराल वाले 16 जुलाई को उसे देखने आगरा के एसएन मेडिकल कालेज पहुंचे, तो वो अपना चेहरा दिखाने को तैयार नहीं थी।

दिल में डर था कि उसके खूबसूरत चेहरे की जगह तेजाब से झुलसी शक्ल देखकर मंगेतर वहीं पर इन्कार न कर दे। इसके बाद अस्पताल में जो कुछ हुआ, वह तैयबा और उसके परिवार के के लिए ही नहीं, दुनिया के हर युवक के लिए मिसाल बन गया। उसके के मेंहदी रचे हाथों को पकड़कर फरमान काफी देर तक रोता रहा। उसे जल्द सही होने का दिलासा देता रहा। उसके सही होते ही निकाह करके अपने साथ ले जाने का वादा किया।

Top