आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > अभय दूबे ने ज़ी न्यूज़ स्टूडियो पर रोहित सरदाना को दिया उसी की भाषा में बहुत ही करारा जवाब, देखें वीडियो

अभय दूबे ने ज़ी न्यूज़ स्टूडियो पर रोहित सरदाना को दिया उसी की भाषा में बहुत ही करारा जवाब, देखें वीडियो

आप सब पत्रकार रोहित सरदाना के बारे में तो जानते ही होंगें. आपको बता दें कि रोहित सरदाना पहले जी न्यूज पर नजर आते थे.

abhay dubey अभय दूबे targets rohit sardana

अब यह पत्रकार आज तक पर नजर आते हैं. जी न्यूज में रह कर ताल ठोंकते थें और अब आज तक पर रह कर दंगल कराते हैं. रोहित सरदाना की पहचान हिंदू मुस्लिम, मंदिर मस्जिद और गाय गोबर जैसे मुद्दे पर बहस कराने वाले पत्रकार की है.

1. आप के चंदे पर हो रही थी बहस

Image result for abhay dubey and rohit sardana

देश की हर पॉलिटिकल पार्टी बाहरी चंदे पर हीं चलती है. आम आदमी पार्टी भी कोई इससे अलग नहीं है. उसे भी बाहरी लोगों से चंदा प्राप्त होता है. ऐसे हीं किसी आदमी ने आम आदमी पार्टी को 2611 रुपये का चंदा दे दिया जिस पर जी न्यूज ने पंचायत बैठा दी.

2. अभय दूबे भी थें मौजूद

Image result for abhay dubey and rohit sardana

जी न्यूज को आम आदमी पार्टी का यह 2611 रुपया का चंदा संदिग्ध लग रहा था. ताल ठोंक के में इस पर बहस शुरु करा दिया गया. एंकर रोहित सरदाना थें. भाजपा और कांग्रेस के प्रवक्ता भी बैठें हुए थें. वहीं राजनीतिक समीक्षक के तौर पर जाने माने पत्रकार अभय दूबे मौजूद थें.

3. राजनीतिक दलों का पक्ष

Image result for abhay dubey and rohit sardana

इस बहस में मौजूद सभ राजनीतिक दलों के प्रवक्ता इस तरह से बहस कर रहे थें मानो उनकी पार्टी खुद सबसे बड़ी ईमानदार है और सामने वाले की पार्टी सबसे बड़ी बेईमान है. इस 2611 रुपये के चंदे पर सब एक दूसरे पर हमलावर हुए पड़े थें.

4. दूबे ने मारा करारा तमाचा

डिबेट में बतौर पैनलिस्ट मौजूद अभय दूबे से जब अपना पक्ष रखने को कहा गया तो उन्होंने बेबाकी से बोला कि इस विषय पर हो रहा यह बहस दिखा रहा है कि टीआरपी के लिए आज मीडिया कुछ भी बहस करने पर उतारु है. उन्होंने कहा कि एक नेशनल चैनल पर इस विषय पर बहस करना यह बताता है कि मीडिया केजरीवाल के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रस्त है और पेड है.

निष्कर्ष:

अभय दूबे ने लाइव शो के दौरान जी न्यूज और रोहित सरदाना जैसे पत्रकार के मुंह पर तमाचा मार कर बहादुरी का काम किया है. हमें भी ऐसे चैनलों और पत्रकारों का बहिष्कार करना चाहिए.

देखिये वीडियो:-

 

Leave a Reply

Top