आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > बीजेपी की फिर बढ़ी मुश्किलें, यह दिग्गज नेता पार्टी छोड़कर जुड़ा कांग्रेस के साथ

बीजेपी की फिर बढ़ी मुश्किलें, यह दिग्गज नेता पार्टी छोड़कर जुड़ा कांग्रेस के साथ

हम आपको बता दें कि इसी साल के अंत में राजस्थान समेत मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में दोनों ही राज्यों में बीजेपी की मुश्किलें मानो कम होने का नाम ही नहीं ले रही है.

abhay mishra joins congress

मध्यप्रदेश के इस बीजेपी दिग्गज ने थामा कांग्रेस का हाथ

Image result for abhay mishra joins congress

पहले उपचुनावों में कांग्रेस से मिली शिकस्त के बाद अब एक बार फिर मध्यप्रदेश में बीजेपी को करारा झटका लगा है. बता दें कि कोलारस-मुंगावली उप चुनाव में हार के बाद बीजेपी के लिए अब विंध्य से एक बुरी खबर सामने आई है.

दरअसल, यहां सेमरिया से दिग्गज बीजेपी विधायक नीलम मिश्रा के पति एवं रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा ने बीजेपी से अपना नाता तोड़कर कांग्रेस का दामन थामने का फैसला लेते हुए हर किसी को हैरान कर दिया है.

दिल्ली में ली कांग्रेस की सदस्यता 

Image result for abhay mishra joins congress

जी हाँ खबर है कि बीते सोमवार को दिल्ली में प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता लेते हुए इस बात की घोषण की.

अब वे आगामी विधानसभा चुनाव में शिवराज सरकार में मंत्री राजेंद्र शुक्ला के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. इस खबर के बाद होशंगाबाद और मुरैना में शिवराज सरकार के खिलाफ नाराजगी की गई.

दो साल पहले बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा था पत्र

Image result for abhay mishra joins congress 

सूत्रों की माने तो करीब दो साल से ही अभय मिश्रा पार्टी से नाराज चल रहे थे, जिसके चलते ही उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान को पत्र लिखकर सत्ता के केंद्रीयकरण पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस की विचारों के साथ जुड़ने का ऐलान किया था. प्रदेश अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे देने की घोषणा भी की थी.

लम्बे समय से चल रहे थे पार्टी से नाराज़

Image result for abhay mishra joins congress

कांग्रेस को ज्वाइन करते वक्त मिश्रा ने बताया कि..

“करीब दो साल पहले पंचायती राज आंदोलन के समय से भाजपा से मैं नाराज था. उस समय भी पार्टी से इस्तीफा दिया था, लेकिन सार्वजनिक नहीं करने से भाजपा नेताओं ने दुष्प्रचार किया था.”

कांग्रेस में शामिल होने के पीछे बताई ये वजह

Image result for abhay mishra joins congress

बीजेपी छोड़ कांग्रेस की सदस्यता अपनाते हुए अभय मिश्रा ने कहा कि..

“भाजपा में सत्ता का केंद्रीयकरण चरम पर पहुंच गया है. रीवा जिले में पार्टी पूरी तरह से एक व्यक्ति की बंधुआ मजदूर बन चुकी है. कांग्रेस में पंचायतीराज अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए आया हूं. पंचायतीराज के अधिकार सभी पंचायतों के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को मिल सकें, ऐसा प्रयास है.”

पत्नी के भी कांग्रेस में आने पर दिया ये जवाब 

Image result for abhay mishra joins congress

इसी दौरान जब मिश्रा से पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी एवं भाजपा विधायक नीलम मिश्रा भी कांग्रेस में आएंगी तो इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि “उनका फैसला वो खुद करेंगी, वे किसके साथ रहेंगी, यह वे जानें.”

Leave a Reply

Top