AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

जानिये सऊदी अरब की एक ऐसी मशहूर दुकान के बारे में जहां सिर्फ खाने के लिए लोग कई दिनों तक लगते हैं लाइन में

तो चलिए अब हम बात करते हैं सऊदी अरब की. जैसा कि आप सब सब जानते हैं कि सऊदी अरब मक्काह, मदीना और शाही हुकूमत के लिए मशहूर है.

हम आपको बता दें कि इसके इलावा भी एक ऐसी चीज़ है जिसके कारण सऊदी अरब पूरी दुनिया में मशहूर है. वह मशहूर चीज है अल-बेक रेस्टोरेंट चेन.

आपको बता दें कि अल-बेक का खाना न केवल सऊदी अरब में मशहूर है बल्कि पूरे UAE में भी मशहूर है. इसका अंदाजा तो आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यहां लाखों की तादाद में रोजाना लोगों की लंबी-लंबी लाइन लगती है.

हम आपको यह भी बता दें कि लोगों का कहना है कि अगर आपने अल-बेक के चिकन के स्वाद का मज़ा ले लिया तो दुनिया का कोई भी खाना आपको अल-बेक के चिकन दीवाना होने से नहीं रोक सकती है.

आपको बता दें कि यहाँ पर लोग प्यार-नफरत और सबकुछ भुलाकर अपना पसंदीदा खाना हासिल करने में जुट जाते हैं. जो भी अल-बेक में आता है वह यहाँ के तरल पदार्थ और अलग-अलग तरह के मसलों से बोर नहीं होता है.