AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

अभिनेता ओम पुरी का दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ निधन

अभिनेता ओमपुरी को दिल का दौरा पड़ने के कारण आज यानी शुक्रवार की सुबह उनका निधन हो गया है. उनकी उम्र 66 साल थी. ओमपुरी ने सिर्फ बॉलीवुड में काम नहीं किया है बल्कि उन्होंने हॉलीवुड, पाकिस्तानी और ब्रिटिश फिल्मों में भी बेमिसाल अदाकारी की है. भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री अवार्ड भी दिया था और उन्होंने ‘आरोहण’ और ‘अर्धसत्य’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया था.

फिल्मकार अशोक पंडित ने ट्विटर पर अपने करीबी मित्र ओमपुरी के निधन की जानकारी साझा की है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी ओमपुरी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. फिल्मकार करण जौहर ने भी ओमपुरी के निधन पर दुख जताया है. ओमपुरी के करीबी दोस्त और उनके साथ कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर कर चुके अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा कि ‘ मैं उन्हें 43 सालों से जानता था. मेरे लिए वह हमेशा ही एक महान अभिनेता और एक उदार व्यक्तित्व रहेंगे. दुनिया को उन्हें ऐसे ही याद रखना चाहिए.’ शबाना आज़मी, कमल हासन, अक्षय कुमार समेत सिनेमा की तमाम हस्तियां ओमपुरी को याद कर रही हैं. जाने भी दो यारों, अर्थसत्य, आक्रोश और पार जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले ओमपुरी को भारतीय सिनेमा के दर्शकों द्वारा भुला पाना नामुमकिन होगा.