अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वीसी जमीरउद्दीन शाह का 16 मार्च से नियुक्तियों के लिए चयन करने का अधिकार ख़त्म हो जाएगा। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस से जुड़े संकेत भेजे हैं। जब एएमयू के वीसी जमीरउद्दीन शाह का कार्यकाल खत्म होने में सिर्फ दो महीने रह जायेंगे तब वह चयन समिति के जरिए चयन प्रक्रिया को अंजाम नहीं दे सकते। 16 मई 2017 को एएमयू के वीसी जमीरउद्दीन शाह को पांच साल पूरे हो जायेंगे। वह 17 मई 2017 को एएमयू के वीसी बने थे।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को निर्देशित किया है कि कार्यकाल समाप्त होने से दो माह पहले वीसी कोई चयन समिति नहीं करा सकते। ऐसे में 16 मार्च बाद वीसी चयन समिति नहीं करा सकते। ऐसे मे कई विभागों में नियुक्तियां अटक सकती हैं। खासतौर पर वो नियुक्तियां जिनके आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च तक है। रजिस्ट्रार प्रो. जावेद अख्तर ने पुष्टि की कि मंत्रालय ने इस बाबत निर्देश दे दिए हैं।