आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > उत्तराखंड में 200 मदरसे भाजपा सरकार के निशाने पर

उत्तराखंड में 200 मदरसे भाजपा सरकार के निशाने पर

after up now bjp is targetting 200 madrasas in uttarakhand

देहरादून: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में मदारिसे इस्लामिया को बहुत परेशान किया है. वहीं उत्तराखंड में भी मदरसे त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व की भाजपा सरकार के निशाने पर आ गए हैं.

राज्य शिक्षा विभाग लगभग 200 से अधिक मदरसों की जांच में जुड़ गया है! जांच टीम ने मदरसों की आंतरिक परिस्थितियों की समीक्षा की, जहां जांच टीम पर मदरसा प्रशासन सवाल खड़े कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने भी इस क़दम की कड़ी निंदा की है!

शिक्षा विभाग ने राज्य में सभी सरकारी मान्यता प्राप्त मदरसों की तीन-स्तरीय जांच शुरू की है! मदरसा बोर्ड के डायरेक्टर और डीजी एजुकेशन केप्टन आलोक शेखर तिवारी के अनुसार विभाग को मदरसों में लापरवाही की काफी शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद सरकार ने राज्य के सभी वित्तीय सहायता प्रपात संस्थानों की जांच करने का फैसला किया!

बताया जाता है कि अगर मदरसा प्रशासन के निजी खातों में खामियां पाई गई तो सरकार सख्त कार्रवाई करने के मूड में है! कांग्रेस ने इसके लिए भाजपा पर हमला शुरू कर दिया है! राज्य अध्यक्ष प्रीत सिंह ने मदरसों की जाँच को लेकर त्रिवेंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की है!

Leave a Reply

Top