हम आपको बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों की डेटा वॉर जारी है और सभी कंपनियां अपने प्लान और ऑफर्स के जरिए एक-दूसरे को पीछे छोड़ना चाहती हैं। हम आपको बता दें कि हाल ही में जियो ने ऑफर पेश किया था, जिसमें कंपनी खास यूजर्स को 10 जीबी फ्री डेटा दे रही थी।
जियो के बाद ये एयरटेल myHome Rewards प्रोग्राम में फ्री डेटा ऑफर लेकर आई है। एयरटेल अपने होम ब्रॉडबैंड कस्टमर्स को पोस्टपेड कनेक्शन पर 5 जीबी एक्सट्रा डेटा दे रही है। जियो की तरह एयरटेल भी ये डेटा फ्री दे रही है यानी इस डेटा ऑफर के साथ किसी तरह की कंडीशन अप्लाई नहीं है।
एयरटेल का 5 जीबी एक्सट्रा डेटा 10 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा। कंपनी ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि एक्सट्रा 5 जीबी डेटा myHome Rewards प्रोग्राम के तहत पेश किया जा रहा है।
इस प्रोग्राम में एयरटेल होम ब्रॉडबैंड कस्टमर्स अपने एयरटेल होम ब्रॉडबैंड अकाउंट से लिंक हर पोस्टपेड रिचार्ज और एयरटेल डिजिटल टीवी कनेक्शन पर 10 जीबी एक्सट्रा डेटा प्राप्त कर सकते हैं।
कस्टमर्स अतिरिक्त डेटा अपने होम ब्रॉडबैंड अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से माय एयरटेल ऐप के जरिए एक्स्ट्रा डेटा प्राप्त कर सकते हैं। कस्टमर्स को एक्सट्रा डेटा बैनेफिट मौजूदा पोस्टपेड प्लान के अलावा मिलेगा।
बता दें रिलायंस जियो एक्स्ट्रा डेटा के लिए डेटा ऐड ऑन पैक पेश कर चुका है। ऐड ऑन पैक सिर्फ होली सेलिब्रेशन ऑफर के तहत पेश किया है। ये ऐड ऑन पैक एक डेटा टोकन है, जिसे कंपनी जियो टीवी ऐप्लिकेशन यूज करने वाले कस्टमर्स को एप्रीसिएट करते हुए दे रही है। इसे 27 मार्च 2018 तक ही इस्तेमाल किया जा सकेगा।