आप यहाँ पर हैं
होम > टेक्नोलॉजी (Technology) > एयरटेल ने दी रिलायंस जियो को टक्कर, फ्री डाटा और कॉल्स के साथ

एयरटेल ने दी रिलायंस जियो को टक्कर, फ्री डाटा और कॉल्स के साथ

airtel is giving free data and free calls

जियो के बाजार में उतरते ही बाकी की टेलीकॉम कंपनिया घबरा गयी थी। लोगो को अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलने से, बाकी कंपनियो को यह डर लग रहा था कि, उनके ग्राहक उनको छोड़ के न चले जाए। इस तरह के ऑफरो से हर किसी कंपनी का घबराना लाजमी ही है।

अब एयरटेल कंपनी ने जियो का मुकाबला करने के लिए, अपने ग्राहको को एक नया प्लान देने जा रही है। इस प्लान के तहत आप को 18 GB डाटा मंथली यूज करने के लिए मिलेगा। साथ ही आप किसी भी नोटर्वक पर कॉल कर सकते है। इसके लिए आप को अपने एयरटेल नंबर पर 2,249 रूपए का रिचार्ज करवाना होगा।

यह सुविधा पाने के लिए आप को सबसे पहले 121*1 डॉयल करना होगा। इसके बाद आप को माईएयरटेल एप डाउनलोड करना होगा। उसके बाद एप में जाकर आपको स्पेशल ऑफर पर जा के क्लिक करना होगा। यहां पर आप को 2249 का रिचार्ज करवाना होगा। रिर्चाज के 4 घंटो के अंदर यह ऑफर आप के नंबर पर चालू हो जाएगा।

Leave a Reply

Top