जैसा कि आप सब जानते हैं कि सपा और बसपा ने गठबंधन करने के बाद उत्तर प्रदेश की 2 विधानसभा सीट अपने नाम कर ली है. हम आपको बता दें कि अब सपा और बसपा ने 23 मार्च यानि कि आज होने वाले राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को एक और तगड़ा झटका दिया है.
अखिलेश यादव ने रात्रीभोज पर बुलाया शिवपाल यादव और राजा भैया को
हम आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले अपने आवास पर रात्रीभोज पर निर्दलीय विधायक राजा भैया और शिवपाल यादव को बुलाया था. इस कारण बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का राज्यसभा गणित पूरी तरह से गड़बड़ हो गया.
अनुमान के हिसाब से बीजेपी को नहीं मिला इन विधायकों का साथ
आने वाले राज्यसभा चुनाव में बीजेपी जिन विधायकों को चाह रही थी कि वह पार्टी से जुड़ें और इसके लिए बीजेपी ने कोई कसर भी नहीं छोड़ी उन्हीं विधायकों ने बीजेपी को धोका दे दिया और अब वह सपा को अपना समर्थन देने में कोई कसार नहीं छोड़ रहे हैं.
दरअसल बीजेपी इसलिए भी परेशान है क्योंकि अखिलेश यादव ने अपने आवास पर 23 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले रात्रीभोज पर इन सभी विधायकों को आमंत्रित किया था. जबकि बीजेपी ने तो यह सोचा था कि निर्दलीय विधायक राजा भैया और शिवपाल यादव नाराजगी के चलते इस रात्रीभोज में नहीं शामिल होंगे.
बीजेपी की सभी उम्मीदों पर फिरा पानी
हम आपको बता दें कि अगर सब कुछ बीजेपी के मुताबिक होता और यह सारे विधायक बीजेपी के साथ जुड़ जाते तो बीजेपी को जीतने के लिए सिर्फ एक वोट की ही जरूरत होती. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव ने शिवपाल और राजा भैया को रात्रीभोज पर बुलाकर बीजेपी के उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
हम आपको बता दें कि शिवपाल और राजा भैया सपा को अपना समर्थन देने के लिए तैयार हो गए हैं.