AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

आगामी चुनावों में गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, जानकर मोदी के उड़ जायेंगे होश

अखिलेश यादव जो कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम थे उन्होंने समान विचार धारा वाले राजनैतिक दलों के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. आने वाले चुनावों में अखिलेश यादव ने गठबंधन के संकेत दिए हैं. यह संकेत अखिलेश यादव ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुस्तक द कोलिशन इयर्स के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुये दिये.

सपा अध्यक्ष ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लंबे राजनीतिक अनुभवों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी इस पुस्तक को पढ़कर हम जैसी युवा पीढ़ी के नेता काफी कुछ सीख सकते हैं और आगामी चुनावों में उसका उपयोग कर सकते हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि यह पुस्तक उस दौर में केन्द्र की विभिन्न गठबंधन सरकारों का बड़ा ही महत्वपूर्ण लेखाजोखा है.

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंच पर बैठे विभिन्न दलों के सदस्यों की ओर संकेत करते हुए कहा कि इन सभी को नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के साथ बात करने का अनुभव होगा और अब उनका हमारे साथ भी अनुभव हो जाएग, यह अच्छी बात होगी.

तीन मूर्ति सभागार में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुस्तक द कोलिशन इयर्स के लोकार्पण के मौके पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ साथ माकपा नेता सीताराम येचुरी, भाकपा नेता सुधाकर रेड्डी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, द्रमुक नेता कानिमोई मंच पर मौजूद थें.