AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा कुछ ऐसा कि सीएम की बोलती हो गई बंद

समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ताजनगरी आगरा में हुई थी. अखिलेश यादव ने सपा के खास बैठक के दौरान मीडिया से बात की. उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए यह सवाल पूछा कि अगर ताजमहल से इन्हें इतनी परेशानी है तो फिर लाल किले से क्यों भाषण दिया जाता है?

अखिलेश ने कहा कि इस समय देश के कारोबारी परेशान हैं. उनका कारोबार मंदा हो गया है लेकिन भाजपा मुख्य मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए विवादित मुद्दों को हवा देती है जिससे जनता का ध्यान हटाया जाए. अखिलेश ने कहा कि GDP घट जाने पर रोजगार भी घट जाता है.

वहीं ताजमहल को लेकर उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर ताजमहल से इन्हें परेशानी है फिर लाल किले से क्यों भाषण दिया जाता है? उन्होंने ताजमहल को भारत की पहचान बताया.